क्षेत्र पंचायत रेवती की बैठक में पंचम व 15 वें वित पर हुई चर्चा
रेवती (बलिया) क्षेत्र पंचायत की बैठक विकास खंड के ड्वाकरा भवन में प्रमुख जोगेश्वर राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी धन प्राप्त यादव ने कहा कि पंचम व 15 वें वित से स्वीकृत धन में 50% स्वच्छता व शौचालय पर खर्च होना है। शेष 50 % से खेल के मैदान , शमशान भूमि में चाहरदीवारी का निर्माण, नाली खड़ंजा , मिट्टी का कार्य किया जाना है । प्रत्येक गांव में महिला समूह से एक बी डी महिला सखी का चयन किया जाना है । 1571 स्वीकृत प्रधान मंत्री आवास में 1431 पूर्ण हो चुके है। शेष कुछ निर्माणाधीन है।
बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि पदुमदेव पाठक, ग्राम विकास अधिकारी तेज बहादुर भारती, हर्ष श्रीवास्तव, अखिलानंद यादव, रविशंकर, विजय प्रताप सिंह, प्रकाश सिंह , ग्राम प्रधान राजेश कुमार पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह , आशुतोष सिंह गुड्डू , हृदयानंद यादव , सहित समस्त बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे । संचालन ग्राम विकास अधिकारी सुनील तिवारी ने किया ।
पुनीत केशरी
No comments