रेवती पुलिस ने बिना मास्क 15 का , काटा जुर्माना, एक पर कोरोना महामारी का मुकदमा कायम
रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के प्रसार को देखते जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा काफी सख्ती किये जाने से लोगों में हडंकंप मचा हुआ है । थाना के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एस आई मायाशंकर दूबे पुलिस टीम द्वारा बिना मास्क का प्रयोग किये बाईक चलाने वाले 15 लोगों का जुर्माना काटा गया वही कस्बा निवासी हरिशंकर के खिलाफ कोरोना महामारी व आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया गया है ।
----
पुनीत केशरी
No comments