स्वच्छता सर्वेक्षण मे रेवती को मिला 25वां स्थान
रेवती, बलिया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मे नगर पंचायत रेवती ने राष्ट्रीय स्तर पर नार्थ जोन (पंजाब, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यू०पी० व उत्तराखण्ड) मे 25 से 50 हजार की जनसंख्या की कैटेगरी में लम्बी छलांग लगाते हुए 25वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि इससे पूर्व स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 मे नगर पंचायत रेवती 426वें स्थान पर था। वही आजमगढ़ मंडल स्तर की 33 नगर पालिका/नगर पंचायतों मे दूसरे स्थान प्राप्त किया है तथा नगर पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
यह जानकारी देते हुए नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर लगातर प्रभावी मुहिम चलाने का परिणाम रैकिंग मे बड़ी छलाँग के रूप मे सामने आया है। बताया की नगर पंचायत द्वारा चलाये जा रहे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्सन, साफ-सफाई के साथ ओडीएफ का भी लाभ मिला है। इसके अलावा सिटीजन फीडबैक, प्लास्टिक रोधी अभियान की भी रैकिंग मे बड़ी छलाँग मे अहम भूमिका रही है।
------
पुनीत केशरी
No comments