Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

29 अगस्त का पंचाग और राशिफल: जाने आज आपके सितारों की कैसी है चाल, किसे मिलेगा लाभ और किसको करना पड़ेगा संघर्ष



🕉️🕉️जय माँ ललिते 🕉️🕉️
✡️✡️    🙏🙏    ✡️✡️
🔱🔱जय श्री महाकाल🔱🔱
🕉️   विश्व पुरोहित पंचांग  🕉️
🕉️🕉️   अथ पंचांग   🕉️🕉️
🙏दिनाँक 29/8/2020,
    शनिवार , एकादशी तिथि ,शुक्ल पक्ष, भाद्रपद मास
🕉️  ऊँ श्रीपरमात्मने नम:  🕉
  श्लोक 👉 अश्रद्धया हुतं दत्तं तपस्तप्तं कृतं च यत् | असदित्युच्यते पार्थ न च तत्प्रेत्य नो इह ||
(गी0/17/28)
अर्थ 👉 हे पार्थ! अश्रद्धा से किया हुआ हवन, दिया हुआ दान और तपा हुआ तप तथा और भी जो कुछ किया जाय, वह सब  "असत्"- ऐसा कहा जाता है  |
उसका फल न तो यहाँ होता है और न मरने के बाद ही होता है अर्थात् उसका कहीं भी सत् फल नही होता |

एकादशी व्रत का महत्व विशेष जानकारी में अवश्य पढ़े

🕉️तिथि --------- एकादशी 08:19 तक तत्पश्चात द्वादशी
🕉️ पक्ष ---------- शुक्ल पक्ष
🕉️ नक्षत्र ----- - पू० षाढा 13:03 तक तत्पश्चात  उ० षाढा
🕉️ योग ------------  आयुष्मान 14:50 तक 
🕉️ करण ------- विष्टिभद्र 08:19
🕉️करण--------- बव 20:18
🕉️ वार ------------ शनिवार
🕉️ मास -------- भाद्रपद मास
🕉️ चन्द्र राशि  --------- धनु
🕉️ सूर्य राशि------------ सिंह
🕉️ऋतु--------------------वर्षा ऋतु
🕉️आयन ---------दक्षिणायण
🕉️ संवत्सर ------------ प्रमादी
🕉️ विक्रम संवत --------2077
🕉️ शाके ------------- 1942
🕉️कलियुगाब्द --------5122
🕉️🕉️🕉️ लखनऊ🕉️🕉️🕉️
🕉️सूर्योदय 🌞05:44
🕉️ सूर्यास्त 🌑 18:29
🕉️ दिनमान --------------12:45
🕉️ रात्रिमान --------------11:15
🕉️ चन्द्रास्त 🌚-------- 26:45
🕉️ चन्द्रोदय 🌙 -------- 16:03
🕉️🕉️  लग्न  सिंह  🕉️🕉️
ग्रह 🕉️राशि 🕉️अंश 🕉️ नक्षत्र
सूर्य -- सिंह --11:59° -- मघा
चन्द्र---- धनु-- 22:34°-- --- पू० षाढा
मंगल --मेष ---02:59°- अश्विनी
बुध--सिंह --22:36°--- -पू०फाल्गुनी
गुरु --धनु ---23:37° -- पू 0षाढा
शुक्र -- मिथुन-- 26:59° ---पुनर्वसु
शनि -मकर --01:58°--उ0षाढा
राहु ---मिथुन --02:38°--मृगशिरा
केतु---धनु ---02:38° -----मूल
🕉️🕉️ शुभाशुभ मुहूर्त🕉️🕉️
राहुकाल 08:55 से 10:31 तक अशुभ
यमकाल 13:42 से  15:18 तक  अशुभ
गुलिककाल  05:44 से 07:20   तक शुभ
अभिजित मुहूर्त 11:41 से 12:33 तक शुभ
♨️♨️अग्निवास ज्ञान♨️♨️
11+7+1= 19 भागे 4 शेष 3 पृथ्वीलोक पर हवन के लिए शुभकारक ✅✅
🔱🔱 शिव वास ज्ञान 🔱🔱
11+11+5= 27 भागे  7 शेष 6
क्रीडायां, अशुभकारक, ❌❌
🕉️🕉️ दिशा शूल विचार🕉️🕉️
शनिवार को पूर्व दिशा की यात्रा वर्जित है यदि यात्रा आवश्यक हो तो लौंग  अथवा काली मिर्च खाकर यात्रा कर सकते हैं, शनिवार को पश्चिम दिशा की यात्रा लाभप्रद है लेकिन गोधूलि बेला में यात्रा नही करनी चाहिए
 🕉️  क्या करें व क्या न करें 🕉️
शनिवार को ,बाल, दाढी  व नाखून नहीं कटवाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से मृत्यु का कारण होता है, एकादशी तिथि में सेम का सेवन वर्जित है,क्योंकि ऐसा करने से संतान का नाश होता है,
⚛️ भाद्रपद मास में दही खाना वर्जित है⚛
🕉️⚛️🍃🙏🏻 श्री लक्ष्मी पखवारा🙏🏻🍃⚛️🕉️
  🔯सौर भाद्रपद मास 🔯
☘️🕉️🍃 विशेष जानकारी🍃🕉️☘️
    🙏🏻☘️एकादशी व्रत ( परिवर्तनी एकादशी)
जिस तरह आषाढ़ मास की देवशैनी व कार्तिक मास की देवउठानी एकादशी होती है उसी तरह आज परिवर्तनी एकादशी है आज के दिन भगवान विष्णु करवट लेते हैं, आज के ही दिन भगवान वामन अवतार लेकर पृथ्वी पर आये थे, जो वामन द्वादशी के नाम से प्रसिद्ध है आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा पीला वस्त्र, पीला चंदन, पीला फल, पीला मिष्ठान व पीले पुष्पों से पूजा करनी चाहिए और श्री विष्णु चालिसा, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ व द्वादश मंत्र का जप करना चाहिए,
भगवान विष्णु ने असुर राज बलि की परिक्षा लेने के लिए व इन्द्रलोक को राजा बलि से मुक्त कराने के लिए वामन अवतार लिया, हालाकि राजा बलि असुर राजा तो था लेकिन साथ ही विष्णु भक्त व ब्राह्मणों को पूजता था, एक दिन भगवान विष्णु वामन देव के रूप में त्रेता युग में राजा बलि के पास गए और तीन पग धरती दान देने को कहा लेकिन आप छोटे है तीन पग में क्या होगा, और फिर तीन पग भूमि दान देने को स्वीकार किया, तब वामन देव ने दो पग में पृथ्वी और आकाश लोक को नाप लिया, इसके बाद वामन देव ने राजा बलि से पूछा अब मैं तीसरा पग कहाँ पर रखूँ, तब राजा बलि ने उन्हें अपने सिर पर तीसरा पग रखने को कहा, जैसे वामन देव ने सर पर पैर रखा वैसे ही राजा बलि पाताललोक में समाने लगा, और भगवान विष्णु के अवतार को पहचान गया, फिर वामन देव ने राजा बलि के साथ एक रूप पाताललोक में और एक रूप क्षिर सागर में रहकर प्रजा की रक्षा की, आज के दिन चावल, दही, तांबे व चांदी का बर्तन दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और अक्षय दान की प्राप्ति होती है
🕉️ ☘️🙏राशि फल 🙏☘️🕉️
मेष राशि>> धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे।

वृष राशि>> स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा,बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है

मिथुन राशि>> अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे।

कर्क राशि>> बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं।

सिंह राशि>> आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी।

कन्या राशि>> अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है,

तुला राशि>> धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। आज आपकी मुस्कान बेमानी है,

वृश्चिक राशि>> पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें।

धनु राशि>>  बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है। दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक है

मकर राशि>> गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेग इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है।

कुम्भ राशि>> कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें।

मीन राशि>> आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस कर सकते हैं, थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार आपके ऊर्जा-स्तर को उठाए रखने में अहम साबित होगा। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ।

 🕉️विशेष आग्रह 🕉️
अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी व मित्रों को शंखनाद करने के लिए प्रेरित करें विशेष लाभ मिलेगा!!
🕉️आपक दिन मंगलमय हो🕉️
🔯🔯🔯🙏🏻🙏🏻🔯🔯🔯
        पंडित महेश मिश्र नैमिष
          कर्मकाण्ड मार्तण्ड
  मडियॉव थाने के पीछे सीतापुर रोड
          लखनऊ
☎️संपर्क सूत्र --- 9616515189
                    ---- 9451784289

No comments