Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में बाढ़ से 34 गांवों में 28 हजार आबादी प्रभावित



- *राहत को 17 बाढ़ चौकी, 19 शरणालय व 150 नाव उपलब्ध*


बलियाः जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से फिलहाल कुल 34 गांवों की 28 हजार की आबादी प्रभावित है। इसमें बांसडीह तहसील के 26 गांव तथा बेल्थरा तहसील के 6 गांव हैं। जिलाधिकारी एसपी शाही ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री के पैकेट व तिरपाल का वितरण हर जरूरतमंदों में किया जा रहा है। अब तक चार हजार से अधिक पैकेट व 150 तिरपाल का वितरण किया जा चुका है। कुल 15 मेडिकल टीम भी प्रभावित इलाकों में तैनात है। हर अस्पताल पर जीवनरक्षक दवाएं व इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए सीएमओ को निर्देश दिए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर एक एनडीआरएफ की एक टीम जिले में है, जो बैरिया तहसील क्षेत्र में रूकी है। इसके अलावा जिले में 17 बाढ़ चौकी व 19 शरणालय संचालित हैं, जिसमें 307 लोग रह रहे हैं। राहत व बचाव कार्य के लिए जिले में कुल 150 नाव है, जिसमें बांसडीह तहसील क्षेत्र में ज्यादातर नावें लगी हैं। 
डीएम श्री शाही ने बताया कि अब तक 110 कुंतल भूषा का वितरण होने के साथ 2296 पशुओं का उपचार किया गया है। दस हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण हुआ है। पशु विभाग की टीम प्रभावित इलाकों में तैनात हैं। जिलाधिकारी स्वयं प्रतिदिन समीक्षा कर इस पर नजर बनाए हुए हैं।




रिपोर्ट नितेश पाठक

No comments