जाने कहां वारदात के 3 घंटे बाद प्रेमी संग पुलिस के हत्थे चढ़ी हत्यारिन मां
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में अवैध संबंधों के चलते एक लड़की को उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. ये मामला थाना सुभाष नगर क्षेत्र के करेली का है. बुधवार रात हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक लड़की की हत्यारी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, थाना सुभाष नगर के रहने बाले अब्दुल मतीम ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी उसमा की रात तीन बजे अज्ञात व्यक्तियों ने गला दबाकर हत्या कर दी है और उसकी मां मुकीस बानो को धारधार हथियार से जख्मी कर दिया है. इस सूचना पर थाना सुभाष नगर पुलिस ने अज्ञात लोगों की खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया.
बरेली एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने इस घटना की छानबीन के लिए एक टीम का गठन किया. उनके निर्देशन में टीम ने इस हत्या का खुलासा मात्र तीन घंटे में कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की मां मुकीस बानो और उसके प्रेमी कौशर को गिरफ्तार किया है.
प्रेमी कौशर ने बताया कि मृतका की मां मुकीस बानो के साथ मिलकर उसने उसमा की हत्या की. आरोपी ने बताया कि मृतका की मां मुकीस बानो से मेरे नाजायज सम्बन्ध थे. कुछ दिन पहले तक मृतका उसमा से भी उसके नाजायज सम्बन्ध हो गए जिसका पता मेरी पत्नी को भी लग गया था. पुलिस के मुताबिक प्रेमी कौशर पहले से ही शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. मृतका आरोपी कौशर पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी लेकिन कौशर उससे शादी नहीं करना चाहता था.
इसके बाद कौशर ने उसमा की मां मुकीश बानो के साथ मिलकर उसमा की गला दबाकर हत्या कर दी. उसकी मां मुकीश बानो को समझाया कि अगर पुलिस पूछे तो बता देना कि तीन लोग आये थे जिन्होंने मेरी लड़की की हत्या कर दी. हत्या का आरोप अज्ञात लोगों पर लगाने के लिए कौशर ने ही उसमा की मां मुकीश के गले को चाकू से काट दिया और बायें हाथ की छोटी ऊंगली भी जख्मी कर दी.
कौशर ने मृतका उसमा की मां मुकीस बानो से कहा कि इस तरह हमारे रास्ते का काटा हट जायेगा और हम दोनों के सम्बन्ध बने रहेंगे साथ ही हम बच जाएंगे. खून के रिश्ते का खून होने की इस घटना से लोग सन्न रह गए है. लड़की के पिता को सबसे ज्यादा इस बात का मलाल है कि जिस मां ने बचपन से अपनी लड़की को कलेजे से लगाए रखा उसी ने अपनी ही बेटी के कत्ल से अपने हाथ लाल कर लिए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है.
डेस्क
No comments