बलिया में बैंक से रुपया निकालने गई महिला को किशोर ने लगाई 50 हजार की चपत
रेवती (बलिया): स्थानीय थाना के सामने स्थित सेंट्रल बैंक की रेवती शाखा परिसर के अंदर से एक महिला का पचास रूपये लेकर एक किशोर चंपत हो गया ।
हमीदन खातून निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं 7 दिन दोपहर में सेन्ट्रल बैंक की रेवती शाखा से 50 हजार रूपये निकाल कर एक व्यक्ति को गिनने के लिए दी । गिनती में रूपया सही पाये जाने पर उसको थैले में रख दी। महिला की टोह में पहले से ध्यान लगाये लगभग 14 वर्षीय एक किशोर युवक ब्लैड से थैला में हाथ साफ कर परिसर से 50 हजार रूपये लेकर चंपत हो गया ।
थैला से रूपये गायब होने का भान होते ही महिला थाना पहुंची। सी सी कैमरे में किशोर द्वारा थैला में हाथ साफ करते तथा बाहर निकल कर भागने का दृश्य स्पष्ट दिखाई दे रहा था। थाना के सामने चोर उचक्कों के इस तरह सक्रिय होने से पैसा जमा तथा निकासी करने वाले उपभोक्ताओं में दहशत का माहौल बना हुआ है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments