पुलिस ने कसा शिकंजा, नौ गोवंश के साथ तीन पशु तस्कर गिरप्तार
हल्दी, बलिया।पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर चलाये जा रहे पशु तस्करी को रोकनेे के अभियान में थाना क्षेत्र के गायघाट डाकबंगला के समीप शुक्रवार की सुबह इलाकाई पुलिस ने दो पिकअप पर लदी छः गाय व तीन बछड़े को पकड़ने में सफलता हासिल किया है।उसके साथ ही इन गायों को बिहार ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।गौ वध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
शुक्रवार की सुबह हल्दी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिला कि दो पिकअप पर गाय लदी हुई है जो बिहार जा रही है।सूचना पाकर उपनिरीक्षक हीरेन्द्र प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक सूर्य नाथ यादव अपने हमराहियों रविन्द्र यादव ,अजय कुमार यादव,सतीश ,गिरिजाशंकर,अभय यादव,के साथ गायघाट डाकबंगला के समीप घेरा बंदी करके वाहन चेकिंग करने लगे।उसी समय दो पिकअप एक साथ आती दिखाई दी तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
पिकअप से त्रिपाल हटाकर देखा तो अन्दर गाय व बछड़े ठूंस-ठूंस कर लादे गए।यूपी60 ए टी 5999में तीन गाय व एक बछड़ा थे,जबकि यूपी60ए टी 6509 में तीन गाय व दो बछड़े थे।पुलिस ने दोनों वाहनों को थाने लाई।इन वाहनों में ड्राइवर समेत एक गौ तस्कर था।जिसमें बासडीह कोतवाली क्षेत्र के साहपुर निवासी अशोक कुमार यादव,सोनू वर्मा निवासी कदम चौराहा कोतवाली बलिया,राजू वर्मा निवासी बलीपुर थाना बाँसडीह रोड थे।इन सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट आतीश कुमार उपाध्याय
No comments