Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फार्माशिष्ठ व वार्ड ब्याय के सहारे चल रहा है आयुर्वेदिक चिकित्सालय



दुबहर, बलिया । एक तरफ जहां कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए अब सरकार भी आयुर्वेदिक औषधियों व जड़ी बुटियों के काढ़ा के इस्तेमाल पर जोर दे रही है ।ताकि लोगो को इस  वैश्विक महामारी से बचाया जा सके।
वही दूसरी तरफ राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शिवपुर दियर ब्यासी विगत तीन महीनों से फार्माशिष्ठ व वार्ड ब्याय के सहारे चल रहा है । उक्त चिकित्सालय विगत कई दशक से किरायें के भवन शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी में संचालित था । सन 2018 में इस चिकित्सालय पर तैनात तत्कालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार उपाध्याय के अथक प्रयास से इसे मंगल पांडेय स्मारक परिसर नगवा  में इसे स्थापित कराया गया। जहां पर प्रतिदिन मरीजों की अच्छी खासी तादात चिकित्सालय पर रहती थी। लेकिन अब उक्त चिकित्सालय अपनी बदहाली पर स्वयं आंसू बहा रहा है जिससे क्षेत्रीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए  समाजवादी पार्टी बलिया नगर विधानसभा के वरिष्ठ नेता  व बेलहरी के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि  मृत्युंजय तिवारी 'बबलू' ने  इस संबंध में संबंधित अधिकारियों और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि तत्काल उक्त चिकित्सालय पर चिकित्सक की तैनाती की जाए।  ताकि क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।   नहीं तो सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध करने को बाध्य होंगे।



रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments