अधेड़ आया ट्रक की चपेट में गंभीर रूप से घायल
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत बैरिया तिराहा व देवराज ब्रह्म मोड़ के बीच रविदास मंदिर के पास बुधवार को अपराहन ट्रक के चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाई। जहां चिकित्सकों ने अधेड़ की हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय प्रदीप श्रीवास्तव पुत्र लल्लन श्रीवास्तव निवासी बेलहरी थाना हल्दी किसी काम से देवराज ब्रह्म मोड़ से पैदल ही बैरिया बाजार के तरफ आ रहे थे, कि सामने से आ रही ट्रक के चपेट में आ गए। प्रदीप श्रीवास्तव को बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित होकर जाकर पेड़ से टकराकर खड़ा हो गया, और चालक ट्रक से उतरकर फरार हो गया। प्रदीप श्रीवास्तव का दाहिना हाथ व पैर तथा चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी तथा चौकी प्रभारी गिरजेश सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर अवस्था में घायल को जिला अस्पताल एंबुलेंस से भेजा गया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments