बलिया की छोटी काशी में दिखेगी गंगा-जमुनी तहज़ीब, घरों में मनेगा मुहर्रम व गणेश चतुर्थी
रसड़ा (बलिया) उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली में आगामी मुहर्रम व गणेश चतुर्थी के दृष्टिगत शांति भाईचारा समिति की बैठक प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस अवसर पर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों के तजियादार व गणेश पूजन समिति के सभी लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय ने कहा कि आप सभी को अवगत कराया जा रहा है कि आगामी इस वर्ष मोहर्रम त्यौहार दिनांक 21/8/2020 से प्रारंभ है परन्तु वर्तमान में चल रहे कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते रफ़्तार के दृष्टिगत शासन द्रारा जारी गाइड लाइन के अनुसार किसी भी प्रकार का कोई सार्वजानिक कार्यक्रम आयोजन नहीं किया जाना है।
सिटी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कोई भी ताजियादार कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में न ताजिया बनाएगा,न चौक पर रखेगा और न ही मिट्टी लाएगा और न जुलूस ही निकालेगा घर में ही रहकर पर्व मनाएं मस्जिद में बस पांच लोग ही नमाज अदा करेंगे।
वहीं गणेश पूजन समिति के लोगों से कहा कि आप लोग भी किसी प्रकार का कोई मूर्ति नहीं रखेंगे न जुलूस निकालेंगे तथा मंदिर में भी कोई भी सामूहिक हवन, पूजन, कीर्तन नहीं करेंगे।अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसके ऊपर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर सौरभ कुमार राय, रंजीत सिंह,प्रमोद कुमार सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, राजकपूर सिंह ज़ावेद अख्तर बब्लू , परवेज़, लियाकत अली, शाहबुद्दीन,सतार हासमी, मंसूर अली, इकबाल अंसारी, शमीम अंसारी , महबूब आलम,शहबान अंसारी , वकिल अहमद,इश्तियाक अहमद व सभी सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट पिंटू सिंह
No comments