भाजपा के मनोनीत तीन सभासदों को दिलाई गई पद व गोपनीयता की शपथ
बैरिया, बलिया । नगर पंचायत कार्यालय बैरिया में सोमवार को शासन द्वारा मनोनीत किये गए तीन सभासदों को नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।मनोनयन के पांच माह बाद इन सदस्यों को शपथ दिलाया गया।ज्ञात हो कि वर्ष 2020 के शुरुआती दिनों में ही बैरिया नगर पंचायत में ताड़केश्वर प्रसाद उर्फ पहाड़ी तथा धनन्जय सिंह एवं रेवती नगर पंचायत के वीरबहादुर पाल का सभासद के पद पर शासन द्वारा मनोनयन किया गया था,लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन लोगों का शपथ ग्रहण नही कराया जा सका था । हालात कुछ सुधरने पर सोमवार को उपरोक्त बैरिया के दो तथा रेवती नगर पंचायत के एक सभासद को नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी आसुतोष ओझा,लिपिक आनन्द कुमार के अलावे भारतीय जनता पार्टी के रत्नेश सिंह,अश्वनी ओझा,रवि सिंह,रिपुंजय सिंह,जित्येन्द्र मिश्र, विजय दुबे,मार्कण्डेय सिंह,सोनू दुबे,तुलसी वर्मा,श्रीराम मिश्र, अनिल पांण्डेय आदि काफी लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments