तूल पकड़ने लगा भाजपा नेता और तहसीलदार का विवाद
नगरा, बलिया।मालीपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिप्रकाश चौरसिया व तहसीलदार बिल्थरारोड के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है। तहसीलदार जितेंद्र सिंह द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 9 के विरुद्ध बलवा का मुकदमा दर्ज कराने के बाद अब मंडल अध्यक्ष की तरफ से भी एक विधवा महिला ने तहसीलदार के खिलाफ मुकदमें के लिए तहरीर दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है। गौवापार की विधवा महिला पार्वती देवी ने तहरीर में कहा है कि पुश्तैनी पुरानी आबादी वाली मकान के दिवाल को 18 अगस्त को समय 2.30 बजे तहसीलदार बिल्थरारोड ने अपने होमगार्डों के साथ दिवार को गिराना शुरु किया। तब मैं व मेरी सास चंद्रावती देवी ने दिवार गिराने से मना किया तो तहसीलदार ने हम दोनों महिलाओं को धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद पैर से भी हम दोनों विधवा महिलाओं को मारा व भद्दी भद्दी गाली दिया। इसी बीच शशिप्रकाश चौरसिया व संजय चौरसिया बीच बराव कर ही रहे थे कि तहसीलदार ने एक अज्ञात व्यक्ति को ललकारते हुए चाकू से हमला करवा दिया। जिसका वीडीओ बना है। जिसमें हमलावर के हाथ में चाकू दिख रहा है। कहा है कि तहसीलदार ने विपक्षी से मिलकर बगैर नगरा पुलिस को सूचित किए ही दिवार को गिरा दिए जबकि ऐसा कोई आदेश नही था। प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है। उसकी जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों का जो भी निर्देश होगा उसके अनुसार कार्यवाई की जाएगी।
रिपोर्ट संतोष द्विवेदी
No comments