पूर्व प्रधान ने दिया मुस्लिम समुदाय को कर्बला के लिए जमीन
बैरिया (बलिया) कर्बला की जमीन को लेकर तहसील प्रशासन के लिए बना समस्या को आराजी माफी बालगोविंद उपाध्याय शिवपुर के पूर्व प्रधान विजय बहादुर सिंह ने निदान करते हुए अपने कस्तकारी जमीन में लगभग सवा डिसमिल जमीन कर्बला के लिए उपलब्ध कराया इससे लालगंज बेचन छपरा और शिवपुर के ताजिए का मिट्टी दफन की जाएगी पूर्व प्रधान के इस निर्णय से एक तरफ जहां तहसील प्रशासन ने भी राहत की सांस ली वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इस कार्य के लिए पूर्व प्रधान श्री सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की। मुस्लिम समाज के लोगों ने चिन्हित जमीन की चारदीवारी दिलवाई उल्लेखनीय है कि उक्त गांवों के मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहर्रम के दिन ताजिए के मिट्टी दफन ग्राम पंचायत सोनबरसा के गोपालपुर पुरवा में शिव मंदिर के पास एक यादव के कास्तकारी भूमि करने की परंपरा थी किंतु जब वह परिवार बाहर से आया तो इसका विरोध आरंभ हुआ और धीरे-धीरे यह प्रशासन के लिए बहुत बड़ा समस्या बन गया मुहर्रम नजदीक होने के कारण उप जिलाधिकारी बैरिया सुरेश कुमार पाल ने विगत दिनों पुलिस चौकी लालगंज में आयोजित बैठक मैं उक्त समस्या के निदान करते हुए कहा कर्बला की जमीन ग्राम पंचायत सोनबरसा के शिवपुर में स्थित पानी टंकी के पास जीएस की जमीन उपलब्ध कराई जाएगी इसके बाद वीरेंद्र सिंह सहित गांव के सैकड़ों लोगों ने यह कहते हुए विरोध किया कि बगल में हनुमान मंदिर है जो ग्राम समाज की खाली जमीन है हां पर कर्मकांड कराए जाते हैं यहां यह जमीन मुस्लिम समुदाय के लोगों को देकर समस्या का निदान नहीं बल्कि समस्या उत्पन्न करना है साथ ही इसकी शिकायत पत्र सांसद विरेंद्र सिंह मस्त व विधायक सुरेंद्र सिंह को भी दिया जिस पर जनप्रतिनिधियो द्वारा उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया की कर्बला के लिए निर्विवाद जमीन दिया जाए जिसे आगे चलकर कोई विवाद न हो इसी बीच पूर्व प्रधान विजय बहादुर सिंह से मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने मिलकर समस्या निदान का आग्रह किया जिस पर पूर्व प्रधान ने अपनी कास्तकारी जमीन से सवा डिसमिल जमीन कर्बला के लिए चिन्हित किया साथ ही इसकी जानकारी उप जिलाधिकारी को दी जिस पर उप जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधान को साधुवाद की संज्ञा देते हुए कहा कि बहुत बड़ी समस्या का निदान कर दिया आप जैसे लोगों से ही अमन चैन की बहाली व स्वस्थ समाज की स्थापना होती है।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments