जाने किस प्रधान पर गाँव की आधी आबादी ने लगाया आरोप
रसड़ा (बलिया) उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरयां गांव के ग्रामीणों ने दर्जनों मजदूर पुरुष महिलाओं ने मंगलवार को दोपहर में उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव व खण्ड विकास खंड अधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मिलीभगत कर 2016 से 2020 तक मनरेगा, शौचालय और आवास का पैसा उतार कर बटर बांट करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी से पूछने पर बताया जाता है कि अभी पैसा नहीं आया है। लॉकडाउन के दौरान गांव के मजदूरों ने मनरेगा का काम किया है, लेकिन अभी तक एक ही पैसा उन लोगों को नहीं दिया गया। मांग पत्र के जरिये जांच कर इन दोषियों पर कार्रवाई करने के बाद मजदूरों की मजदूरी का पैसा भुगतान करने की मांग किया है। इस मौके पर , बबलू राम, सुनील राम बबलू भारती, छोटेलाल गोड़, नरेश, अनिल, सविता चौहान, लोकनाथ, विमला देवी, गणेश राम, सुभावती देवी, सुदामा राम, ललिता देवी, फुल कुमारी देवी, उषा देवी, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments