जाने कहां फूंका गया प्रदेश सरकार का पुतला
दुबहर, बलिया। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी द्वारा नीट और जेईई की परीक्षा के विरोध में लखनऊ में गुरुवार को हुए धरने के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी ढाले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी ढाले पर एकत्रित होकर प्रदेश के जनविरोधी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि इस लाक डाउन में परीक्षा कराना अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है इसके लिए गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना सरकार की दमनकारी नीति का परिचायक है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस मौके पर मुख्य रुप से श्रीकांत गिरी मुन्ना ,धनजी यादव ,रामरति पाल मुखिया जी ,भुवर यादव , दिनेश यादव ,बृजेश यादव ,श्रवण कुमार गौड़ ,कमलेश राम ,सोनू यादव, बिशाल यादव, शिवा कुमार, अजीत कुमार, राम कुमार आदि लोग रहे।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments