सपा के इस दिग्गज नेता ने जन चौपाल लगाकर परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने की अपील की
दुबहर, बलिया। प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री नारद राय ने आगामी एक सितंबर को जनेश्वर मिश्रा सेतु से परिवर्तन यात्रा निकालने का शंखनाद किया है । जिसके लिए उन्होंने शुक्रवार के दिन क्षेत्र के अखार गांव में चौपाल लगाकर इस परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है विकास कार्य बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है कहा कि जो विकास कार्य समाजवादी पार्टी की सरकार में शुरू किया गया था उसे भी इस सरकार ने बंद करवा दिया है ।
ऐसी जनविरोधी सरकार को कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहीं है । जो जनता की भलाई के लिए चलाए गए विकास के कार्यक्रमों को बंद करती हो वह जन विरोधी सरकार हैं । उन्होंने बलिया के भाजपा के नेताओं से पूछा कि पूरे प्रदेश का छोड़िए बलिया में ही भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने जा रहे हैं अब तक कौन सा विकास कार्य हुआ है यह बताने का काम करें । गड्ढा मुक्त गड्ढा मुक्त सड़क का नारा देने वाली सरकार प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में सड़कों का हाल देख ले । उन्होंने लोगों से इस नाकारा सरकार को बदलने के लिए समाजवादी पार्टी के परिवर्तन यात्रा के शंखनाद में पुरजोर समर्थन की मांग की । इस मौके पर पूर्व प्रधान जय कुमार सिंह राजकुमार पांडे पप्पू सिंह जमाल आलम भरत यादव बृजेश पाठक धनजी चौरसिया लकी सिंह सत्येंद्र सिंह राम बचन सिंह मुन्ना चौबे आदि लोग रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान जय कुमार सिंह संचालन राजकुमार पांडे ने किया ।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
Post Comment
No comments