जाने कहां पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक की हुई मौत
नगरा, बलिया।नगरा बेल्थरारोड मुख्य मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प के सामने शुक्रवार को सायंकाल तेज रफ्तार पिक अप के धक्के से 25 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई तथा पिक अप को चालक सहित कब्जे में ले लिया। मृतक के बाइक पर होम्योपैथिक दवाइयों की पेटियां लदी थी।
मऊ कोतवाली के संस्कृत पाठशाला कतुवापूरा पूरब निवासी रवि शर्मा सायंकाल बाइक से नगरा से बेल्थरारोड के तरफ जा रहा था। उसके बाइक पर होमियोपैथिक दवाओं से भरी पेटियां बंधी थी। अभी वह नगरा बेल्थरा रोड मार्ग पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचा था कि सामने से आ रही पिक अप से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा दवा लदी पेटियां तीतर बितर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर थाने ले आई तथा चालक सहित पिक अप को कब्जे ने ले लिया। युवक के पाकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस शिनाख्त कर मृत युवक के घर सूचना भेजवाई है।
रिपोर्ट संतोष द्विवेदी
No comments