नाली विवाद में चली लाठी डंडा में महिला सहित छः घायल
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत कंचनपुर गांव में रविवार को सुबह नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडा से हुई मारपीट में महिलाओं सहित छः लोग घायल हो गये ।
मुन्ना प्रजापति के घर के सामने नाली के पास दशरथ प्रजापति घर का पानी गिरा रहा था। जिस पर मुन्ना ने पानी गिराने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों में वाद विवाद के दौरान लाठी डंडा से हुई मारपीट में एक पक्ष से मुन्ना प्रजापति (50 वर्ष) , रजनी देवी (46 वर्ष) , राजू प्रजापति (46 वर्ष) तथा दूसरे पक्ष से दशरथ प्रजापति (40 वर्ष) , गोपाल प्रजापति (46 वर्ष), सावित्री देवी (38 वर्ष) घायल हो गये । पुलिस द्वारा दोनो तरफ से एन सी आर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
------
पुनीत केशरी
No comments