Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

न बनेगी ताजिया और न निकलेगा जुलुस


रेवती (बलिया) :मुहर्रम के त्योहार के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में गत गुरूवार की देर सायं ताजियादारों व पीस कमेटी की आयोजित बैठक में जिला प्रशासन के निर्देश को लेकर अहम निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी सी ओ दीपचंद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए शासन द्वारा ज़ारी निर्देशों के अनुसार इस बार न तो ताजिया का निर्माण होगा और न जुलूस निकलेगा । अखाड़ादार मुन्ना खां ने आश्वासन दिया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में गाजा बाजा , जुलुस , शारीरिक शौष्ठव आदि का प्रदर्शन नही किया जायेगा । केवल निर्धारित स्थान पर पूजा पाठ के साथ प्रसाद रोट आदि चढ़ाया जायेगा। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार को लेकर धारा 144 लगा हुआ है । ऐसे में कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा । कोरोना से बचाव हेतू मास्क का प्रयोग अवश्य करे । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करे । इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि बृज कुमार सिंह,मुन्ना खां, पिन्टू, मु सलीम, असरफ अली, मु आलम आदि मौजूद रहें ।


*ना रखा जायेगा ताजिया और ना रखीं जायेगी गणेश प्रतिमा*

गड़वार(बलिया): थाना प्रांगण के नवनिर्मित भवन में आगामी मुहर्रम पर्व व गणेश चतुर्थी के दृष्टिगत शांति भाईचारा समिति की बैठक तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा व एसएचओ अनिलचंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस अवसर पर थाना क्षेत्र के कस्बा सहित कोटवा, सरया, दामोदरपुर, जिगनी, बलेसरा, चिलकहर आदि गांवों के तजियादार व गणेश पूजन समिति के लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान एसएचओ ने कहा कि किसी भी गांव में कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कोई भी तजियादार न ताजिया बनाएगा,न चौक पर रखेगा और न ही मिट्टी लाएगा और न जुलूस ही निकालेगा।घर में ही रहकर   पर्व मनाएं मस्जिद में बस पांच लोग ही नमाज अता करेंगे।वहीं गणेश पूजन समिति के लोगों से कहा कि आप लोग भी किसी प्रकार का कोई मूर्ति नहीं रखेंगे न जुलूस निकालेंगे तथा मंदिर में भी कोई भी सामूहिक हवन, पूजन, कीर्तन नहीं करेंगे।अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसके ऊपर विधिक कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार गुलाबचंद्रा ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि आप लोग कोविड से बचाव हेतु नियमित रुप से गर्म पानी पियें, काढ़ा पिएं, साबुन से हाँथ धोते रहें जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी कोई भी त्योहार मना पाएंगे।इस मौके पर शमीम अंसारी भोला, अजय सिंह, फिरोज अंसारी, ददन राम, सुजल गांधी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




रिपोर्ट- पुनीत केशरी, पीयूष श्रीवास्तव

No comments