बलिया के इस इलाके में पागल हुआ श्रृंगाल और बरपाया कहर
मनियर, बलिया। पागल श्रृंगार(सियार) द्वारा दौडाकर काटने से रविवार को दर्जनों लोगों व बछड़ों घायल हो गये सियार के काटने से घायल लोगों ने नीजी चिकित्सक से इलाज कराया। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
क्षेत्र के पटखौली पूरब, मनोरथपुर गांव में रविवार को सुबह करीब 4 बजे सड़क पर टहल रही महिला पटखौली पूरब निवासी बुचनी देवी पत्नी स्व.रंगीला गोड़ को काट लिया। चिखने चिल्लाने के बाद स्थानीय लोगों को देख भागते हुए सियार ने पशुपालक राम अवध यादव व रिश्तेदारी में आए सहतवार थाना क्षेत्र के सुअरहां निवासी नथुनी यादव सहित अनेक लोगों को घायल किया. दो बछड़ो को काट लिया।
पशुपालकों ने लाठी डंण्डा लेकर दौड़ाया तो भागते भागते मनोरथपुर गांव में घूसकर करीब 5 लोगों को अपना निशाना बनाया। संयोग अच्छा रहा कि सुबह का समय होने के लोग जग गए थे। ग्रामीणों ने पागल सियार को काफी खोजबीन की लेकिन पता नही चल सका। पागल सियार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments