|
सीएम योगी आदित्यनाथ |
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बेल्थरारोड तहसील के एसडीएम अशोक चौधरी को शासन ने सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निलंबित कर दिया है. मुख्य मंत्री ने एसडीएम द्वारा लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की घटना का संज्ञान लेते हुए यह कारवाई की है.
सीएम का आदेश मिलते ही उन्हें निलंबित कर राजस्व परिषद से संबंद्ध कर दिया गया है। एसडीएम की पिटाई से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक दुकानदार का तो हाथ ही फट गया था।
|
लोगों को डंडे से पीटते एसडीएम अशोक चौधरी |
बात दें कि बलिया जिले की बिल्थरारोड तहसील के पास गुरुवार को एसडीएम अशोक चौधरी ने सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया। पुलिस के साथ पहुंचे एसडीएम ने एकाएक लोगों को घेर पर पीटना शुरू कर दिया।
इसके बाद भगदड़ मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस व होमगार्ड के जवानों के साथ तहसील परिसर में लोगों की पिटाई करने के बाद वह बाजार की ओर चल पड़े। सड़क से गुजरते समय बाइक सवार लोगों पर लाठी बरसाई।
डेस्क
No comments