Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोगी कोई और, ईलाज किसी और का


रेवती (बलिया) :रोगी कही और ईलाज किसी अन्य का , वाली कहावत सीएचसी रेवती की स्वास्थ्य विभाग की टीम पर चरितार्थ हो रहा है । 

स्थानीय विकास खंड में टीएस बंधा के उत्तर सरयू के बाढ़ से प्रभावित नवकागांव के पासवान बस्ती, देवपुर मठिया का दलित बस्ती, धूपनाथ और बैजनाथ यादव के डेरा आदि गांवों में लगभग 250 परिवार बाढ़ से प्रभावित है । मौके पर भोजन व मवेशियों के चारा पानी की विकट समस्या है। मौसमी बीमारियों के प्रसार को देखते हुए दवा के वितरण की यहां आवश्यक है ।

इसके वावजूद दवा का वितरण न कर यहां से पांच कि मी पश्चिम सीएचसी के अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर बंधे के दतहां चट्टी पर आरबीएसके की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिशिर आयोजित कर डाॅ बद्रीराज यादव व स्वास्थ्य पर्वेक्षक अभय यादव ने तीन दर्जन मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया गया । अधिकतर मरीज चर्म रोग से संबंधित थे। सुरेमनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश पासवान व महामंत्री त्रिलोकी सिंह ने फ्लड जोन में बाढ़ से घिरे प्रभावित लोगों के बीच दवा का वितरण कराये जाने की मांग संबंधित विभाग से की है ।




 रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments