बलिया के इस गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, झुलसी विवाहिता ने तोड़ा दम
नगरा। थाना क्षेत्र के ब्राम्हणपुरा गांव में रविवार को एक 28 वर्षीय विवाहिता की आंगन में बने मड़हे में शार्ट सर्किट से लगी आग में झुलस कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
नगरा थाना क्षेत्र के ब्राम्हणपुरा निवासी प्रीति पांडेय घर के आंगन में डाले गए मड़हे में बैठी थी, तभी मड़ई में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि विवाहिता को मड़ई से निकलने का मौका नहीं मिला और आग की लपटों की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गई तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। आग लगने की सूचना पर लेखपाल बलिराम सिंह भी मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।
रिपोर्ट संतोष द्विवेदी
No comments