भुटेश्वर नाथ मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी
बांसडीह, बलिया । नगर के बड़ी बाजार स्थित भुटेश्वरनाथ मंदिर परिसर में सि्थत मां दुर्गा मंदिर से चोरों ने माता का लाखो का आभूषण चुरा लिया। रविवार को तड़के चार बजे मंदिर में जब पुजारी माता के मंदिर को साफ सफाई करने के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर से लाखों के आभूषण चोर चुरा ले गए हैं। मन्दिर के संचालक छोटक मिस्त्री ने पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया है। पुलिस को दिए तहरीर में मंदिर से माता का चांदी का मुंकुट, सोने का नथिया, सोने का मंगटीका एवं पुजारी कक्ष से भगवान शिव का चांदी का छत्र भी चोरी होना बताया है। मौके पर पहुंची पुलिस चोरी की छानबीन कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर में सनसनी फ़ैल गई तथा लोगों में आक्रोश फैल गया। नगर के लोगों ने पुलिस से तत्काल चोरी के खुलासा की मांग किया है।
No comments