बलिया में शौच करने गई किशोरी के साथ छेड़छाड़
बांसडीह(बलिया): सरकार ने तमाम नियम बनाये ताकि दुष्कर्म और छेड़खानी पर रोक लग सके। लेकिन इतना के बावजूद भी ऐसे मामले थमते नही दिख रहे हैं। स्थानीय थाना - कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह साढ़े चार बजे भोर में शौच के लिए घर बाहर गई युवती के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा छेड़खानी किया गया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। और शनिवार को आरोपी के खिलाफ धारा 354 , 323 , 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तहरीर में गांव के ही युवक आरोप है कि दो बहन एक साथ शौच के लिए जैसे ही घर से बाहर निकली। कुछ दूरी पर बहन पीछे हो गई। और आरोपी ने पीछे से पकड़कर मुंह कपड़ा से बन्द कर दिया। मैं छटपटाने लगी । जब मेरी बहन जो कुछ दूरी पर गई ही वह पीछे मुड़ी और वह जैसे ही मेरे पास आई। तो उक्त आरोपी ने मेरी बहन के साथ मारपीट की तथा दांत से काट लिया।फिर मुझे पीटा तथा धमकाने लगा। इतने में आस - पास के लोग एकत्रित हो गए। परिजनों से आपबीती बताने के बाद बाँसडीह कोतवाली पहुँचे। इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर धारा 354, 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। मिली है । जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट रविशंकर पांडेय
No comments