पति देवर व अन्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज
बांसडीह, बलिया : क्षेत्र के हालपुर गांव में शुक्रवार को विवाहिता के फांसी पर लटककर जान देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति, देवर व सास, ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा कायम किया है। पुलिस ने चारों आरोपितो को मैरीटार चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विवाहित गुड़िया के पिता राजपुर गांव के सुरेन्द्र साहनी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुड़िया का पति सूरज हमेशा रूपये की मांग करता था हम गरीब लोगों द्वारा न देने पर वह हमेशा गुड़िया को मारता पीटता था। शुक्रवार को भी पतिसूरज, देवर चन्द्रमा, ससुर रामनाथ, व सास रेशमा देवी ने गुड़िया को मार पीट कर फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने चारों आरोपितो के खिलाफ 498ए, व 304बी के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है।
रविशंकर पांडेय
No comments