योग करे स्वस्थ रहे
सहतवार (बलिया)योग को रोजमर्रा के दिनचर्या मे शामिल करने हेतु लाइफ लाइन योगा चैरिटेबल फाउंडेशन की बैठक वेद मंदिर सहतवार (निकट निरंकारी भवन) में राष्ट्रीय अध्यक्ष - राकेश पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की गठन हुयी।जिसमे सर्वसम्मति से नीरज कुमार पाण्डेय (प्रदेशअध्यक्ष) मन्त्री राजेन्द्र कुमार वर्मा,कोषाध्यक्ष-नीरज कुमार उर्फ मनु को चयनित किया गया।
इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहा कि योगा संगठन बनाने काम मकसद यह है कि योग को हर गाँव हर क्षेत्र मे पहुँचा कर लोगो को योग से होने वाले फायदे के बारे मे जानकारी देना और बताना है कि योग ही एक ऐसा मन्त्र है।जिसको रोजमर्रा की दिनचर्या मे शामिल कर शरीर को स्वस्थ और निरोग रखा जा सकता है। प्रति दिन इसके लिए आप लोग थोड़ा समय निकाल कर नियमित योगा करे ,और दूसरो को भी योगा करने के लिए प्रेरित करे। देखेगे कि कुछ ही दिनो मे आपके शरीर मे अपने आप परिवर्तन आने लगेगा। आप स्वस्थ रहेगे तो पूरा देश स्वस्थ रहेगा।
इस अवसर पर आचार्य ज्ञान प्रकाश बैदिक,सन्तोष सिह, अभय पाण्डेय,आनन्द सिह,रमेश सिह,कौशल सिह आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments