सर्प दंश से किशोरी की मौत
रेवती (बलिया) नगर के वार्ड नं तीन में सर्प दंश से 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई । मुस्कान पुत्री विनोद यादव परिजनों के संग घर के छत पर सोयी हुई थी । रविवार को सुबह चार बजे सोते समय उसे सर्प ने दंश लिया । परिजन उसे अमवा के सती स्थान बांसडीहरोड ले गये । सुधार नही होने पर जिला अस्पताल ले गये । जिला अस्पताल पहुंचने पर डाॅ द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया ।
पुनीत केशरी
No comments