बलिया के इस विधायक ने दी मृत पत्रकार की बेवा को आर्थिक मदद
रसड़ा (बलिया) बलिया में एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड से न सिर्फ घर परिवार, बल्कि पत्रकार व राजनीतिज्ञों के साथ पूरा समाज मर्माहत है। लोग अपने-अपने स्तर से पीड़ित परिवार का हर सम्भव आंसू पोछने का प्रयास कर रहे है।इसी कड़ी में शनिवार को पत्रकार रतन सिंह के पैतृक गांव फेफना लखनऊ से रसड़ा विधानसभा 358 क्षेत्र के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने रतन सिंह के शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान की तथा रतन सिंह के विधवा पत्नी को दो लाख का सहयोग राशि प्रदान किया। साथ ही विधायक ने दिवंगत पत्रकार के बच्चों को स्वयं के खर्चे से उत्तम शिक्षा दिलाने की मीडिया में घोषणा की।
बताते चलें कि फेफना थाना क्षेत्र के फेफना गांव निवासी टीवी पत्रकार रतन सिंह की निर्मम हत्या के बाद उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने का क्रम टूट नहीं रहा है। परिजनों से जो भी मिलने आ रहा है, उनके पत्नी तथा बच्चो की करुण क्रंदन देख उसकी आंखे नम हो जा रही है तथा एक बार सोचने पर मजबूर हो जा रहा है। शनिवार को स्व. रतन सिंह के घर पहुंच कर रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने दुःखी परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही आर्थिक सहयोग स्वरूप दो लाख रुपए का चेक रतन की विधवा को सौंपे। इसके साथ ही विधायक श्री सिंह ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि रतन की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाय। कहे कि स्व सिंह के बच्चों को उत्तम शिक्षा दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध है। बच्चे जैसी शिक्षा चाहेंगे, उन्हें वैसी शिक्षा दिलाने में मेरे तरफ से कोई कोर कसर नहीं रखा जाएगा।
पिन्टू सिंह
No comments