बचाव व जागरूकता ही कोरोनावायरस का एकमात्र उपचार : अतुल शर्मा
दुबहर, बलिया : एक तरफ जहां वर्तमान परिवेश में कोरोनावायरस वैश्विक महामारी ने संपूर्ण विश्व में हाहाकार मचा रखा है। जिसके प्रकोप से हमारा देश भी सुरक्षित नहीं है। उक्त महामारी को नियंत्रित करने में भारत सरकार के दिशा निर्देश में देश व प्रदेश के कई विभाग व स्वयंसेवी संगठन मिलकर काम कर रहे हैं। ताकि इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके।
वहीं दूसरी तरफ नेहरू युवा केंद्र बलिया के जिला युवा समन्वयक अतुल शर्मा भी अपने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व अपने विभागीय लोगों के साथ मिलकर विभिन्न कार्यों के जरिए लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचने के उपाय बता रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि जनपद के लगभग समस्त विकास खंडों के गांव में स्थापित युवा मंडलों युवती मंडल तथा राष्ट्रीय युवा संघ सेवकों के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य चलाया जा रहा है। जिसमें नारा लेखन, मास्क वितरण, सैनिटाइजर वितरण, लोगों के फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना , पौधारोपण फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्वस्थ रहने के उपाय बताना प्रमुख कार्य है। इसके अतिरिक्त समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपने-अपने विकास खंडों के गांवों में जाकर लोगों को इस बीमारी से जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान स्वयंसेवकों के द्वारा सामाजिक दूरी व ऑन लाक के नियमों का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बतलाया कि जब तक इस बीमारी की कोई टीका नहीं बन जाती है। तब तक जागरूकता व बचाव ही इसका एकमात्र इलाज है।
रिपोर्ट : नितेश पाठक
No comments