जाने कहां दूध की सैंपलिंग से मचा हड़कंप
दुबहर, बलिया: खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा शुक्रवार की सुबह दुबहर थाने के पास खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में दूध की गुणवत्ता चेक करने के लिए पांच दुधियों का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि उपभोक्ताओं को मानक के अनुसार खाद्य सामग्री की उपलब्धता के लिए समय-समय पर यह अभियान चलाया जाता है उन्होने बताया कि लगभग 2 सप्ताह बाद जांच की रिपोर्ट आने पर संबंधित दुधियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी सुबह-सुबह दूधियों के जांच तथा सैंपल लिए जाने के कारण काफी अफरातफरी का माहौल रहा इस मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अमित सिंह विपिन कुमार गिरि चंद्र प्रकाश यादव संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments