बलिया के इस वृद्धाश्रम में लगा विधिक जागरूकता शिविर
गड़वार(बलिया):जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,के तत्वावधान में विधवा महिलाओं,विभिन्न अक्षमताओं,रोगग्रस्त व्यक्तियों,वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों से सम्बंधित कानूनी एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में जानकारी हेतु विधिक शिविर कस्बा के वृद्धाश्रम में आयोजित किया गया।शिविर के पूर्व अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर वृद्धाश्रम के अधीक्षक घनश्याम सिंह ने किया।
बतौर मुख्य अतिथि शिविर में उपस्थित वृद्धजनों को जागरूक करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रिचा वर्मा ने कहा कि।अगर आपको आपके बच्चों द्वारा छोड़ दिया गया है तो आप अपने संतान से अपने भरण पोषण के लिए उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार गुजारा भत्ता लेने के लिए हकदार हैं।आगे बताया कि कई माता पिता बुजुर्ग हो जाते हैं तो वो अपनी संपत्ति अपने संतान के नाम पर कर दे देते हैं औऱ बाद में वही बच्चे आपको घर से बेदखल कर देते हैं।तो ऐसी स्थिति में भी आप माननीय उच्च्तम न्यायालय के आदेश के अनुसार अपना गुजारा भत्ता अपने संतान से लेने के हकदार हैं औऱ आपकी संतान आपको घर से बेदखल नहीं कर सकती है।कहा कि सरकार द्वारा आपके अधिकार जानने का पूरा हक है।आप ऐसे संतान पर विधिक कार्यवायी करवाइए तभी समाज से अपने माता पिता को घर से बेदखल करने की परंपरा खत्म होगी।
समस्त वृद्धजनों से कहा कि अगर आपको इस तरह की समस्या अपने संतान से है तो आप कृपया अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक प्राधिकरण में पत्र द्वारा सूचित करें समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा।शिविर के द्वारा तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा व जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार यादव ने भी वृद्धजनों को सरकार द्वारा उनके हक के लिए बनाए गए कानून के बारे में विस्तार से अवगत कराया।उन्होंने सभी वृद्धजनो को कोविड 19 से बचाव हेतु जानकारी भी दिया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ददन राम,इंद्रजीत सिंह,दया वर्मा,आदि मौजूद रहे।संचालन वृद्धाश्रम के अधीक्षक घनश्याम सिंह ने किया व सबका आभार शमीम अंसारी भोला ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments