कोरोना से बचाव के लिए बलिया के इस गांव में चलाया जागरूकता अभियान
मनियर(बलिया): विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत चोरकैण्ड में शुक्रवार को गाँव के युवाओं ने जागरूक युवा समिति के नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव हेतु जन जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया | कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने पुरे गाँव का भ्रमण कर कोरोना से बचाव हेतू पर्चा वितरण किया एवं लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया | इसके अलावा ग्रामीणों को मास्क वितरित कर सदैव मास्क पहनने का सुझाव दिया | समिति के संयोजक अशोक राम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु अपने हाथ बार-बार साबुन और पानी से धोए, छींकते और खांसते समय अपना मुंह सदैव रुमाल से ढके और सदैव मास्क पहने रहे एवं सामाजिक दूरी का पालन करे | उन्होंने कहा कि बचाव का उपाय अपना कर ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है | कार्यक्रम में सुबोध यादव,मृत्युंजय भारद्वाज, दयाशंकर राजभर, बृजेश मिश्रा, राजू राजभर, ओमप्रकाश साहनी, विनय सिंह, हरिन्दर राजभर, लक्ष्मण यादव आदि युवा शामिल रहे|
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments