Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पौधरोपण व साफ सफाई कर किया गया जागरूक


गड़वार(बलिया) केंद्र सरकार की"गंदगी मुक्त भारत" स्वच्छता अभियान के क्रम में वृद्घाश्रम के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के जंगली बाबा धाम परिसर की सफाई एवं वृक्षारोपण कर संकल्प लिया गया कि जिस प्रकार महात्मा गांधी ने 8 अगस्त सन 1942 को जन आंदोलन छेड़ा एवं "अंग्रेजों भारत छोड़ो" का नारा दिया और भारतीयों के दृढ़ संकल्प से सफलता मिली उसी प्रकार आज सभी लोगों को संकल्प के साथ मोदी जी के इस आह्वान को पूर्ण करना होगा।हमें अपने आसपास परिसर की सफाई कर लोगों को प्रेरित करना होगा, खुले में शौच पूर्णतया जन जागरण के माध्यम से रोकना होगा।इस मौके पर अधीक्षक घनश्याम सिंह ने कहा कि स्वराज सिर्फ साहसी और स्वच्छ व्यक्ति ही ला सकते हैं इसलिए साउथ अफ्रीका से लेकर चंपारण और साबरमती आश्रम तक महात्मा गांधी ने स्वच्छता को ही अपने आंदोलन का बड़ा माध्यम बनाया।
 उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश उपाध्याय,इन्द्रजीत चौबे,इन्द्रजीत सिंह किनू,श्यामनरायण वर्मा, नन्द जी गुप्ता, काशीनाथ,अंजनी सिंह आदि लोग रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments