जाने कहां टेबल फैन ठीक करने के चक्कर में अधेड़ ने गंवाई जान
रेवती (बलिया) : नगर के बाडीगढ वार्ड नं छः निवासी एक व्यक्ति की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई । रविन्द्र पटेल (45 वर्ष) रविवार की रात घर में परिजनों संग सोया हुआ था । रात 12 बजे स्टैंड टेबुल फैन में कुछ गड़बड़ी होने पर उसे चेक कर रहा था इसी बीच उसमें विद्युत करंट दौड़ रहा था । अचानक विद्युत स्पर्शाघात से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद उसकी पत्नी उषा देवी सदमें बेहोश हो गई ।
वार्ड सभाषद अभय सिंह व पड़ोसी निपु पटेल द्वारा 108 नं पर सूचना दिये जाने के बाद भी एम्बुलेंस के नहीं पहुंचने पर परिजन खटिया पर लादकर दोनों को सीएचसी रेवती लाये । जहां से तत्काल उन्हे सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही रविन्द्र पटेल को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी उषा देवी प्राथमिक उपचार के पश्चात स्वस्थ हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया । मृतक के पिता स्व. नथुनी पटेल की दो माह पूर्व ही मृत्यु हुई है। मृतक के दो लड़के व एक लड़की कुल तीन बच्चे हैं । पत्नी ऊषा देवी का रोते रोते बुरा हाल है ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments