Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रदेश को संभालने में पूर्णतया नाकाम है वर्तमान सरकार : अरविंद गिरी


दुबहर, बलिया । समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने दूरभाष के माध्यम से पत्र प्रतिनिधियों को बतलाया कि प्रदेश की वर्तमान सरकार शासन के प्रत्येक मोर्चे पर पूर्णतया विफल साबित हो रही है। इस समय योगी जी के सरकार में पूरे प्रदेश में भय ,भ्रष्टाचार, अराजकता का माहौल व्याप्त है। आए दिन प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं हो रही है।  लेकिन योगी सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। जनपद में घटित बेल्थरा रोड की घटना पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता इस तरह व्याप्त है कि एसडीएम रैंक के अधिकारी भी हाथों में डंडा लेकर निर्दोष जनता की बेरहमी व क्रूरता से पिटाई कर रहे हैं। जो कि शासन की मंशा और नियति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर तत्काल तानाशाह एसडीएम को पद से बर्खास्त करके उन्हें जेल में डाला जाए नहीं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक न्याय के लिए संघर्ष करेंगे। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल राम राज्य की बात कर लेने से प्रदेश की गरीब जनता का विकास व  उत्थान  नहीं होने वाला है इसके लिए प्रभु श्रीराम के आदर्शो को आत्मसात करना होगा।  जिस पर सरकार चलती हुई नहीं दिखाई दे रही है। बीजेपी के जातिवादी कार्यशैली से प्रदेश का ब्राह्मण समाज काफी दुखी  व बहुत मर्माहत  है। तथा वह सपा से जुड़ रहा है।  महंगाई पर प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई अपने चरमोत्कर्ष पर है पेट्रोल और डीजल के दामों में जिस तरह से बेतहाशा वृद्धि की जा रही है यह चिंता का विषय है आज देश की अर्थव्यवस्था रसातल को जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री फोटोशूट कराने में व्यस्त हैं।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments