जाने कहा सम्मानित किए गए भाजपा के पूर्व एवं वरिष्ठजन कार्यकर्ता
दुबहड़, बलिया । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि 16 अगस्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर तक चलने वाले वरिष्ठजन एवं पूर्व भाजपा पदाधिकारियों को पार्टी द्वारा सम्मानित करने के क्रम में रविवार की देर शाम घोड़हरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र गुप्ता एवं अधिवक्ता सुशील कुमार उपाध्याय को अंगवस्त्रम एवं संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल द्वारा प्रदत्त अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुबहड़ मंडल अध्यक्ष अमित कुमार दुबे ने कहा कि युगदृष्टा, आदर्श पुरुष एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के अखंड एवं अटल भारत के सपने को साकार करने में रमेश चंद्र गुप्ता, सुशील कुमार उपाध्याय जैसे लोगों की महती भूमिका रही है। प्रधान मंडल संघ अध्यक्ष विमल पाठक ने कहा कि पुराने एवं पूर्व भाजपा पदाधिकारी पार्टी के रीढ़ एवं मार्गदर्शक हैं। ऐसे वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन पार्टी संगठन एवं अखंड भारत के निर्माण में आज भी प्रासंगिक है।
इस अवसर पर मंत्री गीतेश पांडेय, शशिकांत पांडेय, ग्राम प्रधान घनश्याम पांडेय, समाजसेवी अक्षय कुमार सिंह, माधव जी सिंह, रामेश्वर चौधरी पटेल, जितेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद तिवारी, रामलखन सिंह, सुनील सिंह, चिन्मय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : नितेश पाठक
No comments