बलिया में पत्रकार के तीन और हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे
बलिया: पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.08.2020 को फेफना पुलिस तथा एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम को पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड से संबंधित वांछित 25000-25000/- पुरस्कार घोषित अभियुक्तगणों के गिरफ्तारी के संबंध में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी ।
उल्लेखनीय है कि थाना फेफना अंतर्गत ग्राम फेफना में दिनांक 24.08.2020 की रात में रतन सिंह पत्रकार की हत्या कर दी गयी थी। जिसके संबंध में अभियोग थाना फेफना में पंजीकृत किया गया था । जिसमें कुल 10 अभियुक्तों को नामित किया गया था, जिसमें से 07 की गिरफ्तारी अब तक की जा चुकी थी, शेष वांछित अभियुक्तगण (1.उदय उर्फ उदय नारायण सिंह पुत्र स्व0 रघुनाथ सिंह 2. अनिल सिंह पुत्र स्व0 विश्वनाथ सिंह 3. तेजबहादुर सिंह उर्फ कुमकुम पुत्र अरविन्द कुमार सिंह) की गिरफ्तारी हेतु कई टीमें लगातार तलाश कर रही थी परन्तु गिरफ्तार नही हुये थे । इनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था तथा 25000-25000/- रुपये के पुरस्कार की घोषणा पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा किया गया था । जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना फेफना पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा था जिसके क्रम में आज दिनांक 29.08.2020 को मुखबीर की सूचना पर समय करीब 07:45 बजे बंधैता गेट के पास से तीनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किये गये । अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण की जा रही है ।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments