Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया इस गांव में अचानक लगी आग, खाक हुआ घर गृहस्ती का सामान





सहतवार(बलिया)। वृहस्पतिवार की रात्रि क्षेत्र के महाधनपुर मे रिहयसी प्लानी में लगी भीषण आग से एक परिवार की दो प्लानी सहित गृहस्ति का सारा समान जलकर राख हो गया। आस के लोगो ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया।

   महाधनपुर (नयी बस्ती) निवासी सोखा यादव पुत्र स्व रघुनाथ वृहस्पतिवार के रात्रि को खाना खाकर अपने परिवार के साथ आराम से सो रहे थे कि  रात्रि मे 12 बजे के करीब अचानक तेज गर्मी महसूस हुयी । आँख खुली तो देखे कि प्लानी जल रही है।अचानक लगी आग देखकर वे पूरे परिवार के साथ बाहर भागकर किसी तरह अपना जान बचाये और जोर जोर चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर आप पास के लोग इकठ्ठा हो गये। वे लोग काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाये।लेकिन प्लानी मे रखा बर्तन,कपड़ा,आनाज व उसमे रखा सारा समान जलकर राख हो गया।

रिपोर्ट जेपी सिंह

No comments