विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर मनरेगाकर्मी
गड़वार(बलिया) अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी असोसिएशन के आह्वान पर मनरेगा कर्मियों ने ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष जमाल अख्तर के नेतृत्व में मनरेगा कर्मियों के उत्पीड़न, शोषण,अल्प मानदेय के विरोध में व स्वास्थ्य दुर्घटना बीमा,ईपीएफ का लाभ दिलाने, मानदेय भुगतान हेतु कंटीजेंसी पर आधारित व्यवस्था को समाप्त करने,नगर निकायों में सम्मलित हो चुके ग्राम पंचायतों के ग्राम निर्धारण कराने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर देशव्यापी दो दिवसीय कलमबंद हड़ताल के तहत प्रथम दिन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन विकासखण्ड मुख्यालय पर बुधवार खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी को सौंपा।इस मौके पर जमाल अख्तर ने बताया कि बलिया जनपद में हड़ताल पूर्णतया सफल रहा।कहा कि इसमें जनपद के समस्त रोजगार सेवक,तकनीकी सहायक,कम्प्यूटर ऑपरेटर, लेखा सहायक व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस दौरान अतिरिक्त कार्यक्रम अधि.अश्विनी कुमार,चंदन पांडेय,अवधेश सिंह,यशवीर सिंह,अब्दुल्लाह अहमद,राधेश्याम यादव,संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments