बलिया सीडीओ हुए कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप
बलिया। बलिया जिले में कोरोना कमांड सेल के इंचार्ज और मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. जबकि शनिवार को आई रिपोर्ट में 48 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बलिया जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 3387 हो गई है। इसमें पहले से भर्ती 3339 में से 2214 लोग उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 1231 है। जिले में अब तक कोरोना से कुल 35 लोगों के मौत की हो चुकी है। वही जनपद के ही रहने वाले गैर जनपद में मिले मरीजों को मिलाकर कुल 3503 संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने दी।
डीएम ने बताया कि रसड़ा के मोतिरा में एक, मूड़ेरा में एक, डेहरी में एक, हनुमानगंज के सुखपुरा में एक, कपूरी नारायणपुर में एक, मघेरिया में एक, रामपुर चीट में एक, गड़वार के अमडरिया में एक, गड़वार में दो, तिखा फेफना एक, शाहपुर में तीन, बांसडीह के बिजलीपुर में एक, नवानगर के बघुड़ी में दो, नवानगर ब्लाक आफिस एक, नवानगर बस स्टैंड दो, बेलहरी के सुल्तानपुर एक, पंदह बांसडीह में एक, पंदह के हरिपुर में दो, बेरूआरबारी के करम्बर गोविंदगंज सात, सीयर के तुर्तीपार में दो, नगरा के देवढ़िया में दो, हजिया रामपुर में एक, इमानीपुर में दो, मनियर के अजमेरा में एक, मुरली के छपरा के करनछपरा में तीन, सोहाव के आमोन में दो, बैरिया एक, बांसडीह शंकरपुर में एक, झगही में एक, रेवती में एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है।
रिपोर्ट नितेश पाठक
No comments