बलिया के इस गांव में चोरों ने किराना दुकान को खंगाला
सहतवार(बलिया)।शुक्रवार की रात्रि रजौली चट्टी पर किराना की दुकान का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित हजारों के समान पर हाथ साफ कर दिये। पीड़ित द्वारा चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है।पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि रजौली निवासी मुन्ना कुमार यादव पुत्र छोटेलाल यादव अपने घर से कुछ दूर रजौली चट्टी पर गुमटी मे किराना की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। रोज की भाँति शुक्रवार के शाम को अपनी दुकान बन्द कर अपने घर सोने चला गया था। शनिवार सुबह 8 बजे के करीब दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान का छोटा फाटक का ताले का कुण्डी टूटा हुआ है और फाटक खुला हुआ है। दुकान के अन्दर जाकर देखा तो दुकान में रखा 15किलो रिफाईन,एक टीन सरसो का तेल, साबुन ,सर्फ, गुटका बक्से मे रखा नगद रुपया, पासबुक, आधार कार्ड व अन्य समान गायब है।
रिपोर्ट-जेपी सिंह
No comments