रेवती बाजार के मुख्य मार्ग पर बना गड्ढ़ा, राहगीरों की बढ़ी दुश्वारियां
रेवती (बलिया) स्थानीय नगर में जियो कंपनी के टावर के लिए केबिल बिछाने का कार्य जोर शोर से चल रहा हैं । इस दौरान स्थानीय थाना, बड़ी बाजार, गुदरी बाजार के दतहां तिराहें पर मुख्य मार्ग के कही एक तरफ तो कही दोनो तरफ गड्ढ़े खोदे गये है । जिससे राहगीरों व बाईक चालकों के लिए हादसा का हर समय अंदेशा बना हुआ है । व्यवसायियों का कहना हैं कि एक तो नगर का मुख्य मार्ग पहले से क्षतिग्रस्त है। मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों व ट्रैक्टर टाली के आने जाने से प्रति दिन कई बार जाम लग जाता है । कंपनी द्वारा थोड़ी बहुत काम चलाऊ सड़क पर काम खत्म होने पर बिना मरम्मत के मिट्टी पाट कर छोड़ दिया जाता है । एक तो कोराना महामारी के चलते नगर पंचायत को विकास हेतू धन आवंटित नहीं हो रहा है ऊपर से केबिल बिछाने के नाम पर चलाय मान सड़क को और अधिक क्षतिग्रस्त किये जाने से लोग उद्देलित है । नगर के समाजसेवी अमित पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने इस संबंध जिला प्रशासन सहित नगर पंचायत का ध्यान आकर्षित किया है ।
पुनीत केशरी
No comments