जाने कहां पेड़ गिरने से रास्ता हुआ अवरूद्ध, वन विभाग बे खबर
रतसर (बलिया)क्षेत्र के रतसर - सुखपुरा नहर माइनर मार्ग पर सिकटौटी गांव के समीप बुधवार की रात आई आंधी से सड़क किनारे खड़ा शीशम का पेड़ सड़क पर गिर गया जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। जिसके कारण दोनों तरफ से तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन का सुखपुरा - रतसर मार्ग पर जाम लग गया। इसकी सुचना गुरूवार को ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन सुचना के बावजूद मौके पर संबंधित कोई वनकर्मी नही पहुंचा और यह मार्ग पूरे दिन अवरूद्ध रहा। स्थिति यह रही कि इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोंगों को आठ से दस किमी.की अतिरिक्त यात्रा कर दूसरे मार्ग से आना जाना हुआ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments