रतन सिंह हत्याकाण्ड पर प्रेस क्लब रतसर ने उठाई यह मांग
रतसर(बलिया) प्रेस क्लब रतसर की बैठक गुरूवार को स्थानीय राजगुरू सदन में हुई जिसमें फेफना निवासी इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टर रतन सिंह की नृशंस हत्या पर रोष जताते हुए हत्यारों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्यवाई की मांग शासन प्रशासन से की गई। बैठक को संबोधित करते हुए क्लब के संरक्षक एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोपाल जी पाण्डेय ने कहा कि जिस दुःसाहस के साथ बेरहमी से अराजक तत्वों ने पत्रकार रतन सिंह की हत्या की है वह प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है।उन्होने पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग शासन से की। बैठक में क्लब के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता ने आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर रोष जताते हुए सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाने की मांग की। बैठक में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत साथी रतन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, धनेश पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, सुनील कुमार शर्मा, जुनैद शाह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments