Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में डंप लाल बाबू की खनन विभाग को हैं जानकारी, जांच के बाद होगी कार्रवाई, बोले खनन अधिकारी



बैरिया (बलिया ) : खनन अधिकारी योगेंद्र भदौरिया ने कहा कि जनपद के विभिन्न घाटों पर लाल बालू  डंप पड़ा हुआ है.इसकी जानकारी विभाग को है.घाटों पर जाकर स्थली निरीक्षण किया जा रहा है. उसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार करवाई किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार की देर शाम उप जिलाधिकारी बैरिया सुरेश कुमार पाल क्षेत्राधिकारी इंद्रेश सिंह ने अवैध बालू भंडारण की शिकायत पर गंगा तट भुसौलाल पर आ धमके जहां पर अवैध रूप से डंप किए गए लाखों रुपए के लाल बालू को देख भौचक रह गए वहीं से खनन अधिकारी को फोन करके आदेशित किया कि डंप किए गए अवैध रूप से लाखों रुपए के बालू व बालू व्यवसायियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी भदौरिया ने घंटों आपस में मंत्रणा की उन्होंने पुलिस को सुपुर्द की में देने की बात कही किस पर चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध  सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि 2 दिन से ज्यादा सुपुर्दगी नहीं ले सकते हैं क्योंकि फोर्स की कमी है जिस पर जिस पर खनन अधिकारी ने बालू नष्ट कराने के लिए आसपास के लोगों से जेसीबी की मांग की लेकिन किसी ने भी जीएसईबी देने से इनकार कर दिया जिस पर अगले दिन कार्रवाई करने की बात कह कर निकल गए उसके बाद गंगा तट शिवपुर घाट पर भी गये जहां पर भारी मात्रा में अवैध रूप से लाल बालू का भंडारण किया गया था अधिकारियों ने भंडारण को देखकर कुछ देर के लिए सकते में आ गए फिर टालमटोल बात करके आगे बढ़ते रहे. इस संबंध में खनन अधिकारी ने कहा कि विभिन्न घाटों पर अवैध रूप से लाल बालू डंप है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी. 



रिपोर्ट बी. चौबे

No comments