Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बोले डीआईजी: ईओ आत्महत्या कांड से पर्दा उठाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद लेगी पुलिस



मनियर, बलिया ।  मनियर की अधिशासी अधिकारी रहे  मणि मंजरी राय  आत्महत्या मामले में आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने कहा है कि ईओ का मोबाइल पैटर्न लॉक अबतक नहीं खुलने से थोड़ी दिक्कत हो रही है, मोबाइल का लॉक खुलते ही अन्य सबूतों से मिलान करके बड़ी कार्यवाही की जाएगी। कहा कि देर होने से पुलिस पर आरोप लग रहे है, लेकिन यह विलम्ब मोबाइल का पैटर्न लॉक नहीं खुलने के कारण हो रहा है । इसको खोलने के लिये लखनऊ के साइबर एक्सपर्ट और सीबीआई के फोरेसिंक एक्सपर्ट से सम्पर्क किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली । 

यही कारण है कि इस समस्या के समाधान के लिए अब अहमदाबाद के साइबर एक्सपर्ट से लिखित संपर्क किया गया है। डीआईजी ने कहा कि   ईओ आत्महत्या कांड से पर्दा उठने में देर जरूर हो रही है, लेकिन डाटा इरेज ना हो, इसके लिए हर बातों पर ध्यान दिया जा रहा है।  कहा कि एक्सपर्ट की राय है कि जल्दीबाजी में वीडियो कॉल डाटा वाट्सअप डाटा ईरेज होने का खतरा है। मोबाइल के अलावा अन्य साक्ष्यों को संकलित कर लिया गया है.








रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments