जाने कहा पांच दुकानदारों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज होने से मचा हड़कम्प
रेवती (बलिया) जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही के निर्देश पर वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण पाने के लिए चलाये जा रहें अभियान के तहत लाक डाउन का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क दुकान पर सामान बेचने पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एस आई मायाशंकर दूबे द्वारा नगर के एक मोबाईल , एक रेडीमेन्ट, एक किराना, एक मिष्ठान तथा एस आई परमानंद त्रिपाठी द्वारा झरकटहां गांव में एक चाट समौसे के विक्रेता के खिलाफ कोरोना महामारी व आपदा अधिनियम का धारा 188/269 के तहत कुल पांच अलग अलग दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है । पुलिस की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments