जाने कहाँ पंखे से लटकता मिला विवाहिता का शव
रेवती ( बलिया) :रेवती थाना क्षेत्र के पचरूखियां दिघार गांव में एक 23 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया हैं । पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया तथा मामलें की जांच की जा रही है ।
मृतका के पति चंदन सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी मोनी सिंह (23 वर्ष) शुक्रवार की रात अपने छोटे बेटे विश्व प्रताप सिंह (2 वर्ष) के साथ घर के अंदर सोयी हुई थी । जबकि पति चंदन सिंह बड़े पुत्र रूद्र प्रताप सिंह (5 वर्ष) के साथ घर से बाहर सोये हुए थे। शनिवार की सुबह उनके छोटे पुत्र विश्वजीत सिंह के घर के अंदर से मम्मी मम्मी कह कर रोने की आवाज सुनकर दरवाजा खटखटाये । नहीं खुलने पर चंदन सिंह दौड़ कर घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे तो पंखे के हुक से शव लटकता देख आवाक रह गये ।
घटना की सूचना परिजनों को दी । चंदन सिंह ने सुबह 6 बजे घटना की सूचना अपने साले अंकित सिंह निवासी शिवनटोला को दी । खबर पाकर मायके पक्ष के लोग भी पचरूखिया दिघार पहुंच गये । इसी दौरान 112 नं पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह व एस आई सदानंद यादव ने लोगों व परिजनों से घटना के बाबत पूछताछ की । घटना की सूचना उसके पिता जो कलकत्ता में रहते हैं दे दी गई है । खबर पाकर उसके पिता अजय सिंह विमान से कलकत्ता से चल दिये है । पुलिस द्वारा मृतका के पति व ससुर को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है । इस मामले में पीड़िता के मायके वालों के तरफ से अभी तक कोई तहरीर नही मिली है । उसके पिता के आने का इन्तजार किया जा रहा है ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments